प्रयागराज की खबरें
प्रयागराज में आगामी त्योहारों "शब ए बारात" एव रंगों का त्यौहार होली मद्देनजर एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कई थाना की पुलिस फोर्स की मौजूदगी,, पुराने शहर के खुल्दाबाद,अतरसुइया,दरियाबाद, मीरापुर, गोलपार्क, अटाला इस्लामिया चौराहा,करेली क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में पैदल मार्च निकाला गया और आम जनता को ताकीद किया गया कि त्योहारों के मद्देनजर किसी भी तरह की असमाजिक तत्वों और गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले लोगो पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.पुलिस संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस की खास नजर रहेगी.आसपास के कब्रिस्तानों के अलावा जनपद भर के कब्रिस्तानों में रात में भीड़ रहेगी. कोई शरारती तत्व माहौल खराब न कर दे, इसी को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा चक्र मजबूत किया है.
उत्तर प्रदेश प्रयागराज से पवन मिश्रा की रिपोर्ट