छात्रृवृत्ति स्वीकृति समिति की बैठक संपन्न
कौशाम्बी, जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेªट स्थित कार्यालय कक्ष में जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति
समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक मंे जिला समाज कल्याण अधिकारी, श्री सुधीर कुमार द्वारा अवगत
कराया गया कि अनुसूचित जाति के अन्तर्गत कुल 4353, सामान्य वर्ग के 2083, अन्य पिछड़ा वर्ग के 5186 तथा
अल्पसंख्यक वर्ग के 821 छात्र/छात्राओं का डाटा निदेशालय स्तर से कराई गई स्क्रूटनिंग के उपरान्त संदिग्ध प्राप्त
हुआ, जिनमें से अधिकांश डाटा में 75 प्रतिशत की कम की उपस्थिति, विश्वविद्यालय/बोर्ड द्वारा इनरोलमेन्ट/रोल
नम्बर नॉट मैच, आय प्रमाण पत्र/जाति प्रमाण पत्र नॉट मैच रेवेन्यू डाटा वेश तथा मार्क विलो 33 प्रतिशत से
सम्बन्धित हैं। उक्त के क्रम में अध्यक्ष/जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि यदि संस्था प्रमाणित करता है कि
सम्बन्धित छात्र/छात्रा की उपस्थिति 75 प्रतिशत या उससे अधिक रही है तो ऐसे प्रकरणों को निदेशालय, समाज
कल्याण के पत्रॉक सी-3844 दिनॉक 27 फरवरी, 2021 के क्रम में पात्र मानते हुये कार्यवाही की जाये और जनपद
के 05 सबसे अधिक सस्पेक्ट छात्र संख्या वाले संस्थाओं का भौतिक सत्यापन करा लिया जाय। जिला पिछड़ा वर्ग
कल्याण अधिकारी श्री शैलेश राय द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड-19 के कारण गतवर्ष की अधिकांश परीक्षायें
सम्पन्न नहीं हुई और छात्र/छात्राओं द्वारा रिजल्ट डिक्लेयर विथाउट मार्क करके आवेदन भरा गया था, जिससे
अधिकांशतः छात्र/छात्राओं के आवेदन में 33 प्रतिशत से कम अंक एवं इनरोलमेन्ट/रोल नम्बर मिसमैच के कारण
संदिग्ध श्रेणी में सम्मिलित हो गये है। ऐसे आवेदन पत्रों पर मिलान वर्तमान उपलब्ध परीक्षा परिणाम के आधार
पर पात्र माने जाने जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार
सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा माह नवम्बर 2020 से ऑनलाइन/ऑफ लाइन विद्यालय खोलने
की अनुमति दी गई, जबकि आवेदन पत्र अक्टूबर 2020 से ही संस्थाओं द्वारा अग्रसारित किये जा रहे थे, ऐसी
स्थिति में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति का कारण स्वभाविक है, जबकि छात्र नवम्बर, 2020 से कक्षाओं में
उपस्थित हो रहे हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि किसी भी दशा में पात्र छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति
योजना से वंचित न रहे और अपात्रों को इसका लाभ न मिले इस पर सभी सम्बन्धित विभाग विशेष ध्यान रखंे।
इस बैठक में उपरोक्त अधिकारियों के अतिरिक्त वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री मनोज कुमार त्रिपाठी, जिला सूचना एवं
विज्ञान अधिकारी श्री रवीन्द्र जयसवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्रीमती सुनीता उपस्थित रही।