वैक्सीन के जनजागरण के लिए बाजार क्षेत्र में चलाया विशेष अभियान
वैक्सीन के जनजागरण के लिए बाजार क्षेत्र में चलाया विशेष अभियान
होशंगाबाद से योगेश सिंह राजपूत की रिपोर्ट 

होशंगाबाद। कोरोना वैक्सीन के जनजागरण के लिए भाजपा नगर मंडल ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय में सहायता केन्द्र लगाकर बुजुर्ग नागरिकों की सहायता की साथ ही वार्ड 4, 5, 6 एवं बाजार क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने बुजुर्गों से जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने की अपील की गई। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी प्रसन्ना हर्णे ,  मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे , उपाध्यक्ष हिना अली , माया केवट  तेजकुमार गौर ,  सीमा तिवारी मनीष शर्मा , सचिन सोनी , अर्पित मालवीय नीरज गुप्ता , श्रीमति सुनीता मिश्रा महामंत्री गोलू तिवारी पूनमचंद मेषकर  मंत्री मनीष परदेशी उपस्थित थे।