बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
बैतूल कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष भूषण कांति ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शिवराज सरकार पर हमला करतें हुये कहाँ की मध्यप्रदेश के घोषणावीर शिवराज सिंह चौहान ने हमेशा ही सारनी की भोलीभाली जनता को झूठ बोलकर ठगने का काम किया हैं। शहर से हजारों की संख्या में लोगो का पलायन हो रहा हैं, और प्रदेश का मुख्यमंत्री झूठ पर झूठ बोलने का काम कर रहें हैं | भूषण कांति ने कहाँ की मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री वर्तमान विधायक सुखदेव पांसे ने सत्र के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री को विधानसभा में घेरते हुआ पुछा की आपने विधानसभा चुनाव के पहले 11 सितम्बर वर्ष 2018 को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान पाथाखेडा आये थे तब आपने वहां घोषणा की थी की सारनी शहर को उजड़ने नहीं दूंगा सारनी मेरे दिल के करीब हैं। 4 हजार करोड़ की लागत से सतपुड़ा पावर प्लांट सारनी में 660 मेगावाट विधुत क्षमता की सुपर क्रिटिकल इकाई की स्थापना की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 सितंबर 2018 को की थी। घोषणा पर अब तक अमल नहीं हुआ। बल्कि 410 मेगावाट क्षमता की 6 व 7 नंबर इकाई 13 माह से जानबूझकर बंद रखी गई है। इन दोनों इकाइयों का कोयला 29 फरवरी 2020 से सिंगाजी पावर प्लांट खंडवा डायवर्ट कर दिया है। जबकि खंडवा की दो इकाइयां अगस्त 2020 व सितंबर 2020 से बंद है। सुखदेव पांसे द्वारा उठायें जनहित के मुद्दे से सारनी की जनता में खुशी की लहर हैं और सारनी के युवाओं ने उनका आभार व्यक्त किया हैं।