आयुष्मान भारत योजनांतर्गत बाईक रैली का आयोजन आज

 आयुष्मान भारत योजनांतर्गत बाईक रैली का आयोजन आज


होशंगाबाद, आयुष्मान भारत योजनांतर्गत बाईक रैली 3 मार्च को प्रात: 10 बजे से निकाली जाएगी। अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय होशंगाबाद प्रिवेन्द्र कुमार सेन ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया है कि बाईक रैली का शुभारंभ जिला न्यायाधीश महोदय द्वारा प्रात: 10 बजे जिला न्यायालय परिसर होशंगाबाद में हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह बाईक रैली न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर वरिष्ठजन पार्कमीनाक्षी चौराहासतरस्ता से होते हुए जिला चिकित्सालय होशंगाबाद तक जायेगी। बाईक रैली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर्स भाग लेंगे। बाईक रैली शुभारंभ अवसर पर समस्त पिं्रट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधि सादर आमंत्रित है।