आजदी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत
शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन
होशंगाबाद से विजय कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
होशंगाबाद, आजदी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय होशंगाबाद में शुक्रवार 19 मार्च को प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में इतिहास विभाग के तत्वाधान में अमृत महोत्सव की श्रृंखला में एक पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा, श्रीमति संध्या थापक, एसडीएम आदित्य रिछारिया, इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ.आरवी शाह, डॉ.रामबाबू मेहर, डॉ.ब्राहम्दीप अलूने एवं प्राचार्य श्रीमति कामिनी जैन उपस्थित थे। अतिथियों को औषधीय पौधे प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।
प्रदर्शनी का शुभारंभ कन्या पूजन एवं माँ सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने वर दे वीणा वादिनी सरस्वती वंदना की प्रसतुति दी। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्रओं ने रघुपति राघव राजाराम एवं हमे आजदी मिली आदि गीत की प्रस्तुति दी।
विधायक श्री शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांधीजी ने सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं अपितु आर्थिक आजादी की भी बात कही है, गांधीजी को पढ़े बिना उनके व्यक्तित्व को समझ पाना संभव नहीं है।
प्राचार्य डॉ कामिनी जैने ने बताया कि प्रदर्शनी के साथ ही गांधी अध्ययन केन्द्र का भी शुभारंभ किया जा रहा है। इस अध्ययन केन्द्र में प्रतिवर्ष नवीन आयामों को सम्मिलित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ.रामबाबू मेहर, ब्राहम्दीप अलूने, कुमारी अंशिका गुप्ता ने भी गांधी जी के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ.श्रुति गोखले ने एवं आभार डॉ.सीएस राज ने व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ अमित जोशी, वर्षा चौधरी, संगीता अहिरवार, भारती दुबे, संध्या राय, रश्मि श्रीवास्वत, ज्योति जुनगरे, हर्षा चचाने, कंचन ठाकुर, श्रीकांत दुबे, अरूण सिकरवार, आशीष सिंह, जीसी पांडे, कैलाश डोंगरे, रागिनी सिकरवार, कीर्ति दीक्षित, नीतू पवार, रीना मालवीय, पूजा थापक, श्रद्धा गुप्ता, आभा बाधवा, चारू तिवारी, अंकिता तिवारी, श्वेता वर्मा, दीपिका राजपूत, रफीक अली, नीलम चौधरी एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।