एफएक्यू मानक स्तर के चना, मसूर एवं सरसों का
समर्थन मूल्य पर उपार्जन 15 मार्च से 15 मई तक होगा
उर्पाजन का कार्य जिले में 16 केन्द्रों पर होगा
समर्थन मूल्य चना एवं मसूर का 5100 तथा सरसों का 4650 रूपए की दर से होगी खरीदी
होशंगाबाद, रबी विपणन वर्ष 2021-22 में एफएक्यू मानक स्तर के चना, मसूर एवं सरसों का समर्थन मूल्य पर जिले में निर्धारित 16 खरीदी केन्द्रों पर उपार्जन 15 मार्च से 15 मई 2021 तक किया जाएगा। जिला उपार्जन समिति के अनुमोदन अनुसार होशंगाबाद जिले में एफएक्यू मानक स्तर के चना एवं मसूर का समर्थन मूल्य 5100 रूपए तथा सरसों का 4650 रूपए प्रति Ïक्वटल की दर से उपार्जन किया जाएगा। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर किसानों की सुविधाओं हेतु चाकचौबंद व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया है कि शासन द्वारा उपार्जन हेतु नोडल एजेंसी मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ मार्कफेड निर्धारित की गई है। श्री सरियाम ने उपायुक्त सहकारिता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को निर्देशित किया है कि संबंधित समिति प्रबंधक के माध्यम से उपार्जन केन्द्र में मानव संसाधन, बिजली, जल सुविधा, डाटा एंट्री आपरेटर, तुलाई एवं परिवहन एवं अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं उपार्जन कार्य प्रारंभ होने के पूर्व कराया जाना सुनिश्चित करें साथ ही उपार्जन केन्द्रों पर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए शासन से प्राप्त निर्देशों का पालन समिति प्रबंधकों के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित करे। उपार्जन समिति एफएक्यू मानक स्तर के चना, मसूर, सरसों का उपार्जन सुनिश्चित करेंगे तथा अनुभाग स्तरीय उपार्जन समिति सतत भ्रमण कर उपार्जन की मॉनीटरिंग एवं आने वाली समस्याओं का निराकरण करेंगे। श्री सरियाम ने बताया है कि शासन स्तर से भंडारण कार्य हेतु मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कारपोरेशन को नोडल एजेंसी बनाया गया है। उन्होंने जिला प्रबंधक वेयर हाऊस को भंडारण की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जिले में निर्धारित 16 उपार्जन केन्द्र
जिला पंचायत सीईओ श्री सरियाम ने बताया है कि तहसील सिवनीमालवा अंतर्गत 5 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं जिनमें शिवपुर उपमण्डी, एसडब्ल्यूसी बानापुरा 3 एवं 4, एसडब्ल्यूसी बानापुरा 24 एवं 25, एसडब्ल्यूसी हथनापुर एवं महावीर वेयरहाउस बानापुरा शामिल हैं। इसी तरह से तहसील डोलरिया में डोलरिया उपमंडी, तहसील इटारसी में इटारसी मंडी, तहसील पिपरिया में 2 उपार्जन केन्द्र पिपरिया मंडी एवं पांडव वेयर हाउस पिपरिया, तहसील बनखेड़ी में दो उपार्जन केन्द्र बनखेड़ी मंडी एवं एसडब्लूसी मछेराकलां, तहसील बाबई में 2 उपार्जन केन्द्र मिनेश वेयर हाउस-2 एवं बालाजी वेयरहाउस, तहसील होशंगाबाद में होशंगाबाद मंडी एवं तहसील सोहागपुर में 2 उपार्जन केन्द्र सोहागपुर उपमंडी तथा सेमरीहरचंद मंडी में एफएक्यू मानक का चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन 15 मार्च से 15 मई 2021 तक किय जाएगा।