सभी एसडीएम एवं तहसीलदार कोविड वैक्सिनेशन के सत्र स्थलों की सतत निगरानी करें - कलेक्टर श्री सिंह

सभी एसडीएम एवं तहसीलदार कोविड वैक्सिनेशन के सत्र स्थलों की सतत निगरानी करें - कलेक्टर श्री सिंह

सभी अधिकारी मुख्यालय पर ही निवास करें

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का अगले दो दिनों में युद्ध स्तर पर समाधान किया जाए

कलेक्टर श्री सिंह ने समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश

होशंगाबाद, सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का अगले दो दिनों में युद्ध स्तर पर संतुष्टि के साथ समाधान किया जाए। एक - एक आवेदकों से चर्चा कर उनकी समस्या का निवारण करें।सभी एसडीएम एवं तहसीलदार कोविड वैक्सिनेशन के लिए बनाएं गए सत्र स्थलों की सतत निगरानी करें एवं केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं । यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह में समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए।

  सोमवार 15 मार्च को कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइनकोविड वैक्सिनेशन सहित महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का पुनः गुरुवार को विभागवार समीक्षा की जायेगी ।

 

माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रखे

जिले में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले भू माफियाओं तथा शराब माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रखें। कैंप लगाए जाकर चिटफंड कंपनियों से संबंधित आमजन की शिकायतें प्राप्त की जाए एवं उन पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यह निर्देश सभी एसडीएम तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए।

 

अधीनस्थ कर्मचारियों की सतत मॉनिटरिंग की जाए

कलेक्टर श्री सिंह ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिला अधिकारी एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारी अपने नियत मुख्यालय पर ही निवास करें। जिला अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाए। विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

 

स्वास्थ्य संस्थाओं पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें

कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड वैक्सिनेशन के सभी सत्र स्थलों का भ्रमण कर हितग्राहियों की सुविधाओं हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि वे जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित करें तथा स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों का निराकरण करें । सभी स्वास्थ्य संस्थाओं पर आवश्यक उपचार उपकरण सहित अन्य समुचित व्यवस्थाएं हो यह सुनिश्चित की जाए। साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर विभिन्न विभागों संबंधी प्रमुख मुद्दों का भी यथाउचित समाधान किया जाए। कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों कि सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारिय को दिए।

         बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री  मनोज सरियामअपर कलेक्टर श्री जी पी माली सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र