सवाना कंपनी के द्वारा किया गया किसान गोष्ठी का आयोजन

 सवाना कंपनी के द्वारा किया गया किसान गोष्ठी का आयोजन 


आज दिनांक 21 मार्च:( जयबीर राणा थंबड़)

को सवाना बीज कंपनी की तरफ से बराडा के गांव थंबड़ में एक ग्राम स्तरीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस किसान गोष्ठी में सवाना सीडस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने गांव के  किसानों को सवा 127, सवा 134 व अपनी नई हाइब्रिड धान किस्म सवा 7301 बीज के बारे में जानकारी दी और बताया  कि कैसे इन किस्मों को लगाकर कम समय व कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।

इस गोष्ठी पर उपस्थित कंपनी प्रतिनिधि निशांत कुमार, जयवीर राणा  ने धान की सीधी बिजाई से कैसे कम पानी व कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं के बारे में भी जानकारी दी गई, इस अवसर पर किसानों ने बताया कि दी गई जानकारी को वह अमल में लाएंगे और इस साल वे सीधी बिजाई अवश्य करेंगे और इस अवसर पर गांव के मुख्य किसान शक्ति राणा,कृष्ण राणा,कर्मजीत राणा,नरेंद्र राणा, प्रताप राणा, गौरव राणा और अन्य किसान मौजूद रहे