मठारदेव की पहाड़ी पर लगी भयानक अंगार जिससे जंगल के पूरे पेड जलते हुय नजर आने लगे
आज मठारदेव की पहाड़ी पर लगी भयानक अंगार जिससे जंगल के पूरे पेड जलते हुय नजर आने लगे शाम के समय से कुछ छोटी छोटी सी अंगारे दिखने लगी थी लेकिन रात के 10:00 बजते ही अंगारों ने ऐसा विकराल रूप ले लिया देखते ही देखते जंगल में आग भयानक रूप से बढ़ने लगी तत्कालीन स्थिति में तो पास के अधिकारियों को किसी भी तरीके से आगजनी बुझाने पर कोई अमल करते हुए समझ नहीं पड़ रहा है देखते ही देखते आग ने कितना विकराल रूप ले लिया है कि नीचे गिरे पत्तों के साथ पेड़ों में आग लगने लगीआग बढ़ने से जन हा नी का भी न्योता देने लगे लगता है कि कुछ दिनों में ऐसी आग लगते रही तो कभी भी जनहानि का भी नुकसान आम जनता को उठाना पड़ सकता है आसपास में रहने वाले गांव क्षेत्र मैं काफी लोगों ने चिंता व्यक्त की अगर ऐसे ही आग विकराल रूप लेते रहेगी तो हमारे जंगल को उजड़ने से कोई नहीं बचा सकेगा और फारेस्ट अधिकारियों से भी उम्मीद अधिक नही नजर आ रही है लेकिन इतनी भयानक आग की वजह से शायद वह भी अपने कदम पीछे ले रही है मात्र सिर्फ 4 घंटे में इतनी भयानक आग होने का यह पहला दिन समझ में आया इन पहाड़ों से से सटे सारे गांव में हलचल मच गई है आंग का विकराल रूप बढ़ता ही चला जा रहा है पता नहीं क्या होगा कल सुबह तक देखते हैं जान माल कीें क्या दुर्घटना हो सकती है यही सबसे बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है घोड़ाडोंगरी संवाददाता मनोज पवार