*वन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से सह मे लकड़ी तस्कर – लाखों रुपए का इमारती लकड़ी बरामद*
*संदीप कुशवाहा की रिपोर्ट*
*बलरामपुर-रामानुजगंज :-* आपको बता दें कि रामानुजगंज वन परीक्षेत्रा अंतर्गत रामानुजगंज क्षेत्र में कई जगहों पर सर्च के दौरान लाखों रुपए के इमारती लकड़ी चौखट पटरा आदि बरामद हुए हैं ।वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से, लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है। जब इस संदर्भ में वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल सिंह पैकरा से बातचीत किया गया तो उन्होंने यह बताया कि हमारी टीम साथ में पुलिस की टीम भी हमारी पूरी सहयोग कर रही है ।इस तरह से जो अवैध रूप से इमारती लकड़ी के कार्य में जो भी तस्कर संलिप है। उनके पर कार्यवाही होती आ रही है, और जो ऐसे कार्य करेंगे उन पर आगे भी कार्रवाई होती रहेगी। इस कार्यवाही में वन परीक्षेत्र रामानुजगंज के सभी वन कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।