ग्राम स्वच्छता के तहत साप्ताहिक बाजार रघुनाथ नगर में साफ सफाई का कार्य किया गया।
आज दिनांक 283 2021 को ग्राम रघुनाथ नगर के साप्ताहिक बाजार रघुनाथ नगर में ग्राम स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य किया गया जिसमें बाजार के चारों तरफ हाई स्कूल ग्राउंड में साफ सफाई किया गया जिसमें नायब तहसीलदार श्री विष्णु गुप्ता एवं श्री अनिल जयसवाल बीडीसी के मार्गदर्शन में श्री विष्णु बिहारी सिंह सरपंच ब्रह्मदेव सिंह सचिव प्राचार्य श्री जनक लाल साहू एवं सम्मानीय शिक्षक गण विनोद पंथ ग्राम पंचायत के पंच एवं कुछ स्थानीय नागरिक अशोक साहू मुकेश पंथ राजू यादव शंकु यादव मुकेश जयसवाल एवं स्थानीय पत्रकार राजेश कुमार देवांगन आकाश साहू एवं चंद्रशेखर जयसवाल उपस्थित रहे