फिरोजाबाद थाना जसराना क्षेत्र के नगला कलियान पटीकरा के पास
• Aankhen crime par
फिरोजाबाद थाना जसराना क्षेत्र के नगला कलियान पटीकरा के पास एक खेत में आलू से लोड केन्टर पलटी दो मजदूर दबकर गम्भीर घायल, घायलो को ग्रामिणो ने जसराना स्वास्थ्य केन्द्र भेजा, बता दे कि पटीकरा पुल से नवादा मार्ग पर नगला कलियान के पास ओमवीर नामक किसान के खेत से आलू लोड कर रहे मजबूर सुनील कुमार पुत्र रामदीन व गीतम पुत्र जगदीश निवासी नवादा केन्टर सं up83bt 6100 पर सवार थे खेत से केन्टर आलू लोड कर निकल रही थी तेज गति होने के कारण कैन्टर आसन्तुलित हो कर पलटी जिसमें दो मजदूर दबकर गम्भीर घायल हो गये चीख पुकार सुनकर पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने दबे मजदूरो को निकला और जसराना अस्पताल भिजवाया रिपोर्ट कैलाश राजपूत