संतोष राजेश बने ट्रक ओनर्स एसोसिएशन कालीमाई के अध्यक्ष।
संतोष राजेश बने ट्रक ओनर्स एसोसिएशन कालीमाई के अध्यक्ष।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का सर्व सहमति से कालीमाई ट्रांसपोर्ट के मोटर मालिकों तथा सदस्यों के द्वारा निर्विरोध अध्यक्ष संतोष राजेश को बनाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 मार्च को कालीमाई मंदिर के प्रांगण में सभी ट्रक मालिकों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सभी गाड़ी मालिकों द्वारा सर्वसम्मति से तय किया गया कि डीजल के दाम अधिक होने से गाड़ी वालों को अधिक नुकसान हो रहा है तथा वर्तमान अध्यक्ष को भी सभी बातों से अवगत कराया गया है। परंतु आज दिनांक तक इस विषय पर कोई ध्यान ना देकर समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया जिसके बाद सभी ट्रक मालिकों के द्वारा तय किया गया कि ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष का चुनाव होना चाहिए। जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप नेहरू सिहं राजपूत सारनी उपस्थित रहे। जिसके लिए सभी सदस्यों के द्वारा 1 मार्च की दोपहर 12 बजे वोटर लिस्ट तैयार की गई और 12 से 12.30 बजे तक प्रत्याशियों के नाम तैयार किए गए। तत्पश्चात 12.30 से 1 बजे तक अध्यक्ष का नाम चुनाव के द्वारा 1.15 पर घोषित किया गया। जिसमें संतोष राजेश, विक्की ढोलेकर एवं अनीश खान का नाम अध्यक्ष के तौर पर सामने आया। जिसमें अनीश खान तथा विक्की ढोलेकर ने अपना नाम वापस लिया। और समर्थन देकर निर्विरोध संतोष राजेश को ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं नवनियुक्त ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष राजेश ने बताया कि मैं सभी ट्रक मालिकों का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने एक बार फिर मुझे पर भरोसा जताकर मुझे निर्विरोध अध्यक्ष बनाने में सहयोग प्रदान किया। मैं सभी मोटर मालिकों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं सभी मोटर मालिकों की समस्यायों को हल करने का भरसक प्रयास करूंगा तथा कंधा से कंधा मिलाकर उनके हक की लड़ाई लगूंगा।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र