रजक समाज ने समाज के लिए उत्कृष्ठ कार्य वाले युवाओं का किया सम्मान
रजक समाज ने समाज के लिए उत्कृष्ठ कार्य वाले युवाओं का किया सम्मान
बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर हुई चर्चा 
होशंगाबाद। रजक समाज की बैठक एबीडीएम जिला नर्मदापुरम के तत्वावधान में शनिवार को पुलिस लाईन के जय दुर्गे माँ मैरिज गार्डन में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत संत गाडगे बाबा के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ हुई। समाज की बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई एवं समाज के लिए उत्कृष्ठ कार्य करने वाले युवाओं का सम्मान किया गया।जिलाध्यक्ष महेश बाथरे ने नवीन कार्यकारिणी के नवनियुक्त जिला पदाधिकरियों एवं नगर अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र देकर भी किया सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष मनीष परदेशी , कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश कन्नौजिया , उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिलोटिया , रामगोपाल मालवीय , रमेश बाथरे , चंद्रभान कन्नौजिया , शंकर परदेशी , नंदलाल भगोरिया , सूरज मालवीय , गिरीश मालवीय , कैलाश भगोरिया , दिनेश बनोरिया , सज्जन मालवीय , मुन्नालाल रजक , लालमन मालवीय , रूपचंद परदेशी , अमित मालवीय , दुर्गेश सोनिया , शुभम मालवीय , मुकेश बाथरे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।