कौशाम्बी की खबरें
कौशांबी चायल,
आज दिनांक 08/03/ 2021 को महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को पुलिस लाइन परिसर में सेल्फ डिफेंस की बारीकियों से अवगत कराया गया तथा साथ ही उन्हें अपने सेल्फ डिफेंस किस प्रकार करने चाहिए। उसका प्रशिक्षण प्रदान किया गया । इस सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण का शुभारंभ वामा सारथी पुलिस वेलफेयर की अध्यक्ष श्रीमती एकता सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। महिला दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कौशांबी द्वारा पुरातन भारतीय समाज में महिलाओं की भागीदारी के महत्व को बताते हुए , बताया गया की पहले के समय में कोई भी सामाजिक कार्यक्रम जैसे यज्ञ, पूजा, अन्य अवसरों पर उनकी उपस्थिति के बिना अधूरा माना जाता था। भारतीय समाज में काफी समय से विदेशी हस्तक्षेप रहा है । जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय समाज में महिलाओं की भागीदारी को अनदेखा किया जाता रहा। जिसके परिणाम स्वरूप ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता आज भारतीय समाज को पड रही है।
आज भारतीय समाज में महिलाओं की भागीदारी तभी बढ़ाई जा सकती है जब उनमें सुरक्षा की भावना जागृत हो इसी भावना के बढ़ाने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने डायल 1090, मिशन शक्ति, वन स्टॉप सेंटर,तथा महिला अपराध के मुकदमों में त्वरित कार्यवाही कर सजा दिलाने का कार्य किया जा रहा है। कौशांबी जनपद के सभी थानों में आज महिला दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट