सिराथू पुलिस चौकी इंचार्ज ने अवैध तरीके से चल रही शराब की भट्ठी पर छापा

 कौशाम्बी सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू पुलिस चौकी इंचार्ज ने अवैध तरीके से चल रही शराब की भट्ठी पर छापा मारकर 20 लीटर अवैध शराब बरामद की है और मौके पर दो कुंतल लहन को नष्ट कराया है तथा अवैध तरीके से चल रही भट्ठी को पुलिस ने तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया है 



पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दीपक रैदास पुत्र रोशनलाल निवासी वार्ड नंबर 1 सिराथू थाना सैनी अवैध तरीके से शराब की भठ्ठी का संचालन कर रहा था पुलिस ने उसके भट्ठी पर छापा मारा है और मौके से उसके कब्जे से सिराथू पुलिस चौकी इंचार्ज ने 20 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया है तथा शराब बनाने के उपकरण व लगभग 2 कुंटल लहन पुलिस ने मौके पर नष्ट किया!

एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट