फ़िरोज़ाबाद की ख़बर
फ़िरोज़ाबाद के हाजी पुरा के निकट गुदड़ी के पास सरकारी गल्ले की दुकान पर ख़राब व गन्दा राशन वितरण करने से लोगों में नाराज़गी।
फ़िरोज़ाबाद के हाजी पुरा पर सरकारी गल्ले को लेकर कार्ड धारकों का दुकान धारक पर यह आरोप है। की सरकारी गल्ले की दुकान पर कार्ड धारकों को गन्दा राशन दिया जा रहा है। कार्ड धारकों का कहना है की इस राशन को इन्सान तो किया जानवर भी नहीं खायेंगे। लोगों ने सरकारी गल्ले को लेने से किया इनकार।
कार्ड धारकों का कहना है। की हमें वो अनाज दिया जा रहा है जिस को देख कर हमें दुःख हो रहा है। जो अनाज जानवर भी नहीं खायेंगे वो हम इंसानों को खाने के लिए दिया जा रहा है।
फ़िरोज़ाबाद से शादान खान की रिपोर्ट