कौशाम्बी की खबरे
*कौशांबी* जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर अधिकारियों, डॉक्टरों, महिला डॉक्टरों सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी महिला डॉक्टरों, डॉक्टरों एवं कर्मचारी को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी लोग मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें, जिससे समाज में अच्छा मैसेज जाये। उन्होंने कहा कि भर्ती मरीजों को डॉक्टर्स समय-समय पर देखभाल करें, उन्हेें खाना एवं दवायें इत्यादि समय-समय पर उपलब्ध करायें।
*जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि सभी डॉक्टर्स ओपीडी में समय से बैठें और मरीजों को समय से देखें, मरीजों को दवायें बाहर से लेने के लिए न लिखें। कहा कि मरीजों के आस पास एवं अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अच्छा कार्य करने वाले डॉ0 सौरभ सिंह, डॉ0 अरविन्द कुमार कनौजिया, विजय शंकर, विनोद कुमार चौधरी, संजीव सिंह, शिवभूषण सिंह, इन्द्र कुमार, देवेश कुमार सहित अन्य डॉक्टरों एवं महिला डॉक्टर्स डॉ0 दिब्या सागर, डॉ0 तरूणा सिंह, डॉ0 मीनाक्षी सिंह, डॉ0 रूचि सहित अन्य नर्सो को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 दीपक सेठ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 हिन्द प्रकाश मणि सहित डॉक्टर्स, नर्स एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
एसीपी न्यूज चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट