समाज हित के लिए आवश्यक है महिला और पुरुषों का सामंजस्य – डॉ. सुमन तनेजा

 समाज हित के लिए आवश्यक है महिला और पुरुषों का सामंजस्य – डॉ. सुमन तनेजा


शासकीय कन्या महाविद्यालय सीहोर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ऑनलाइन बेवीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुमन तनेजा के उद्बोधन से हुआ। उन्होने कहा कि यदि नारी स्वतंत्रता का उपयोग मर्यादा में रहकर करती है, तो वह सफलता और प्रगति के पथ पर चलती है तथा आगे बढ़ने के लिए उसको अपने संस्कारों को उसे सुरक्षित रखना चाहिए। डॉ. सुधा लाहोटी विभागाध्यक्ष समाजषास्त्र ने बताया कि जीवन रूपी गाड़ी में महिला और पुरूष दोनो का योगदान है नारी केवल एक दिन नही बल्कि हर दिन सम्मान की अधिकारी है।   टीना, पूजा और मंजू मेवाड़ा ने कहा कि महिलाओं के बिना समाज का उत्थान संभव नही है। इसके अतिरिक्त छात्राओं ने निबंधपोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में सहभागिता की। महिला दिवस के अवसर पर   अनुष्का राय को रासेयो में सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्य करने हेतु जिला कलेक्टर सीहोर के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजरी अग्निहोत्री द्वारा किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में   अनुष्का राय  वर्षा गौर  पूजा सेन  मंजू मेवाड़ा  आरती ठाकुर, संजना गड़ौदियाअंजली रायअंजली विष्वकर्मादीपा दांगी, दीपिका सेनपूजा कुषवाह आदि का विषेष सहयोग रहा।