बुंदेलखंड में होली पर्व पर दिया सद्भावना का संदेश, नगर पालिका परिषद चिरगांव के अध्यक्ष कुं. राघवेंद्र सिंह जू देव (संजले राजा) ने जनता को दी शुभकामनाएं: बोले जनता के सुख दुख में साथ
बुंदेलखंड में होली पर्व पर दिया सद्भावना का संदेश, नगर पालिका परिषद चिरगांव के अध्यक्ष कुं. राघवेंद्र सिंह जू देव (संजले राजा) ने जनता को दी शुभकामनाएं: बोले जनता के सुख दुख में साथ
*जनता का मिला साथ, सन् 1929 से लगातार संजले राजा का परिवार और समर्थक चुनाव जीतते रहे*

उत्तर प्रदेश की राजनीति में बुंदेलखंड का सम्मान बढ़ाने वाले नगर पालिका परिषद चिरगांव के अध्यक्ष कुं. राघवेंद्र सिंह जू देव (संजले राजा) ने जनता जनार्दन को रंगों का त्यौहार उत्साह और उल्लास से परिपूर्ण पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि होली पर्व आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उन्नति लेकर आए ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ ।
बुंदेलखंड में सद्भावना का संदेश देकर झांसी जिले की नगर पालिका परिषद चिरगांव के अध्यक्ष कुं. राघवेंद्र सिंह जू देव (संजले राजा) बोले इस बार त्यौहार के समय कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोविड से बचाव के लिए हमें सावधानी बरतने की भी जरुरत है, इसलिए मेरा आप सभी से अनुरोध है कि होली अपने अपने घरों पर ही रहकर मनाएं, ताकि इस महामारी से हम खुद भी बच सकें और दूसरों को भी बचा सकें l संजले राजा ने कहा कि मैं जनता के सुख दुख में साथ हूं, क्षेत्र की जनता से मिलकर आशीर्वाद लिया और शुभकामनाएं दी l सन् 1842 में आजादी की पहली लड़ाई कुं. राघवेंद्र सिंह जूदेव के परिजनों ने लड़ी थी, चिरगांव के बाद झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई द्वारा अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंका था l नगर पालिका परिषद चिरगांव में सन् 1929 से कुं. राघवेंद्र सिंह जू देव का परिवार और समर्थक चुनाव जीतते आ रहे हैं, जनता में उनका जबरदस्त प्रभाव है l लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी सपोर्ट समर्थन कर विजय बनाते रहे हैं l संजले राजा ने मंदिरों में दर्शन कर जनता से मुलाकात कर एक दूसरों को रंग गुलाल लगाकर सुख समृद्धि की कामना की l
Popular posts
छात्र छात्राओं ने वैक्सिंग के दो डोज लगाने का दिया संदेश
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
शिव क्षेत्र फलसूंड सड़क मार्ग SH 65 पर भोमिया जी थान के पास सड़क हादसा।
चित्र
सरगुजा में फिर सजेगा खेलों का महाकुंभ - राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 की तैयारियां पूर्ण
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र