नगर पंचायत गुनौर नगर में व्याप्त भीषण जल संकट को लेकर ग्राम वासियों सहित महिलाओं ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया।।
पन्ना से जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट-
नगर पंचायत गुनौर नगर में व्याप्त भीषण जल संकट को लेकर ग्राम वासियों सहित महिलाओं ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया।।

महिला दिवस के उपलक्ष पर गुनौर की महिलाओं ने धरना प्रदर्शन कर भीषण जल संकट से निजात दिलाने की प्रशासन से की पुरजोर मांग।

गुनौर में भीषण जल संकट की समस्या को लेकर क्षेत्रीय नेता भी रहे शामिल।।

गुनौर-विदित हो कि आज महिला दिवस के उपलक्ष पर गुनौर की महिलाओं ने समस्त ग्राम वासियों के साथ तहसील मुख्यालय गेट के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर गुनौर में भीषण जल संकट व्याप्त घोर समस्या से निजात दिलाने के लिए शासन प्रशासन से पुरजोर मांग की है की गुनौर में वाटर सप्लाई योजना पूर्व में जो थी वह पूरी तरह चरमरा गई है पाइप लाइन क्षतिग्रस्त लीकेज होने के कारण जल की पूर्ति नहीं हो पा रही एवं लगभग बाकी बचे गुनौर मैं तो अभी पाइपलाइन बिछी भी नहीं गर्मी की शुरुआत के दौर से ही गुनौर में जल का भीषण संकट गहरा गया है आने वाले समय में हालात बहुत ही खराब साबित हो सकते हैं विगत दिवस स्थानीय प्रशासन अनुविभागीय दंडाधिकारी से कांग्रेसी नेताओं ने इसी जल समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपकर समस्या से निजात पाने की मांग की थी जिसमें अनुविभागीय अधिकारी एसडीम सुरेश गुप्ता ने आश्वासन दिया था कि 1 हफ्ते के अंदर वाटर सप्लाई योजना दुरुस्त कर पानी की पूर्ति कर अवश्य प्रयास करूंगा बावजूद आलम ठंडे बस्ते में जस के तस स्थिति साबित हो रही है अब जब पानी की समस्या से महिलाओं से रहा नहीं गया तो महिला दिवस के इस गौरवपूर्ण दिन मे खाली बाल्टी, डब्बे, घड़े लेकर सड़कों पर उतर आई और विरोध प्रदर्शन कर पानी की समस्या से निजात दिलाने की पुरजोर मांग करती रही अब देखना यह है कि स्थानीय प्रशासन नगर पंचायत सीएमओ और सत्ताधारी नेता इस समस्या से गुनौर को कैसे निजात दिला पाते हैं यह तो आने वाला वक्त ही
धरना प्रदर्शन स्थल पर आज मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि आनंद शुक्ला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जय नरेश द्विवेदी, उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी, संजय तिवारी केसरी अहिरबार ,राममिलन चौधरी, एवं महिला नेता उर्मिला नामदेव, शशि गुप्ता , सूरी रैकवार, देश रानी पटेल सहित सैकड़ों की तादाद में महिलाएं खाली खाली डिब्बे, घडे , बाल्टी लिए धरना स्थल पर मौजूद रही।।