जनसुनवाई की नई व्यवस्था ,आमजन को मिला रहा त्वरित न्याय
कलेक्टर श्री सिंह ने किया जनसमस्याओं का निराकरण
जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागों में आयोजित जनसुनवाई में आए 195 आवेदन
होशंगाबाद, प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई को जिला प्रशासन द्वारा और अधिक जनुपयोगी एवं प्रभावी बनाया गया हैं। जनसुनवाई की नई व्यवस्था में जनसामान्य को त्वरित न्याय मिले यह सुनिश्चित किया गया है। 2 मार्च को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा आमजनों की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित निराकरण किया गया। जनसुनवाई में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्री जी पी माली सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
समस्याओं का मौके पर ही समाधान
जनसुनवाई में संजय नगर होशंगाबाद के अजयपाल द्वारा मोहल्ले के ही व्यक्ति द्वारा उनके घर के सामने 3 वर्षों से रेत, ईट और गिट्टी डालकर अवैध रूप से अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की गई, जिस पर नगरपालिका के दल को मौका स्थल पर भेजकर आवेदक के घर के सामने से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इसी तरह तहसील डोलरिया के परमाल भदोरिया द्वारा आवासीय भूमि के पट्टे की डुप्लीकेट प्रति प्रदाय किए जाने के लिए आवेदन दिया, आवेदक को भूखंड की डुप्लीकेट प्रति प्रदान किए जाने की कार्यवाही की गई। तहसील डोलरिया के शिव प्रसाद यादव द्वारा उनकी आबादी भूमि पर गांव के संपन्न व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत पर राजस्व टीम द्वारा मौका स्थल पर निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की गई। होशंगाबाद के किशोर कुमार जाटव और नीरू दीक्षित द्वारा बीपीएल कार्ड होने के बावजूद राशन पात्रता पर्ची प्राप्त नहीं होने की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पात्रता पर्ची हेतु बीपीएल कार्ड ऑनलाइन सत्यापन किए जाने संबंधी सम्पूर्ण कार्रवाई की गई । बीटीआई रोड होशंगाबाद निवासी श्रीमती भारती कनौजिया द्वारा अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के प्रकरण में कलेक्टर श्री सिंह ने प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी होशंगाबाद को दिए । इसी तरह जनसुनवाई में आए आवेदनों को अधिकारियों द्वारा सुना गया और उनका तत्परतापूर्वक निराकरण किया गया।
जनसुनवाई का प्रभावी क्रियान्वयन
जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागों में आयोजित जनसुनवाई का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा हैं। जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में आए आवेदक की समस्याओं के तत्परतापूर्वक निराकरण के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के तीन ग्रुप बनाएं गए हैं। पहले ग्रुप में राजस्व खाद्य एवं अन्य संबद्ध विभाग, दूसरे ग्रुप में ग्रामीणविकास , शिक्षा, स्वास्थ्य ,महिला एवं बाल विकास निर्माण एवं सामाजिक न्याय तथा तीसरे ग्रुप में नगरी विकास पुलिस एवं अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारियों के समूह द्वारा जनसुनवाई में आए आवेदनों का शीघ्र निराकरण किया जा रहा हैं। प्रत्येक ग्रुप में दो - दो समन्वयक अधिकारी बनाए गए हैं, जिनके द्वारा आवेदकों की शिकायत के पंजीकरण से लेकर शिकायत के निराकरण की जानकारी आवेदकों को बताने की कार्रवाई की जा रही हैं। इसी तरह सभी अनुविभागों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के समूह बनाए गए हैं।
कलेक्टर श्री सिंह ने की जनसुनवाई में आए आवेदनों की समीक्षा
कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं के निराकरण के बाद विभागों के प्रत्येक ग्रुप में आए आवेदनों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि जनसुनवाई में आए आवेदनों का मौके पर ही संतुष्टिपूर्ण निराकरण हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने जनसुनवाई में आए बीकोर पनवासा तहसील बाबई के भूमि आवंटन एवं भूमिहीनों के प्रकरण में दूरभाष पर तहसीलदार बाबई से पूरे प्रकरण की जानकारी ली और आवेदन के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना से स्पष्टीकरण
जल संसाधन विभाग की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के प्रकरणों में तत्परतापूर्वक कार्रवाई नहीं किए जाने तथा लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री तवा परियोजना आई डी कुमरे से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आए 195 आवेदन
मंगलवार 2 मार्च को जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागों में जनसुनवाई आयोजित की गई। जिला स्तरीय जनसुनवाई मे 108 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार अनुविभाग होशंगाबाद की बाबई में आयोजित जनसुनवाई में 8 आवेदन प्राप्त हुए। अनुविभाग सोहागपुर में 10, सिवनी मालवा में 15, इटारसी में 22, पिपरिया में 32 इस तरह जनसुनवाई में कुल 195 आवेदन प्राप्त हुए।