होली एवं रंग पंचमी के आगामी त्योहारों को देखते हुए
पुलिस अधीक्षक सीहोर  एस एस चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  समीर यादव के द्वारा होली एवं रंग पंचमी के आगामी त्योहारों को देखते हुए जिला सीहोर के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष रुप से शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधिक प्रवत्ति के बदमाशो को जिला सीहोर की सीमाओं में प्रवेश करने से रोकने हेतु सभी थानों को विशेष दिशानिर्देश दिए गए  जिसके पालन में अनुविभागीय अधिकारी बुधनी (पुलिस)श्री एस एस पटेल के द्वारा कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी बुधनी द्वारा दिनांक 29/03/2021 को एक टीम गठित की गई जिसने मुखबिर सूचना पर होशंगाबाद जिले के जिला बदर आरोपी आबिद पिता कमर अली उम्र 24 साल निवासी जुमेरात कोरी मोहल्ला  होशंगाबाद को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया ! उक्त आरोपी आबिद को दिनांक 15 फरवरी 2021 को श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय होशंगाबाद द्वारा जिला होशंगाबाद एवं उसे लगे सीमावर्ती जिले सीहोर, हरदा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, बैतूल, रायसेन, की राजस्व सीमाओं से मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 5(क) एवं 5(ख) के अंतर्गत एक वर्ष की अवधि के लिए निष्काषित किया गया था। जो उक्त आरोपी आबिद द्वारा श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय होशंगाबाद के आदेश का उल्लंघन करते हुए बुधनी थाना क्षेत्र में पाया गया। आरोपी आबिद के विरुद्ध कोतवाली होशंगाबाद में आरोपी आबिद के विरुद्ध  विभिन्न धाराओं के 25 अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी को थाना बुधनी में मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के अंतर्गत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसके उपरांत आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।  उपरोक्त कार्रवाई बुधनी थाना प्रभारी आर एन शर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमलेश चौहान वरिष्ठ आरक्षक लोकेश रघुवंशी, वरिष्ठ आरक्षक रामप्रसाद सोनी, आर .दीपक यादव आरक्षक सोनू आरक्षक राकेश, आरक्षक नीलेंद्र मुकाती ,प्रधान आर. विद्यासागर का सराहनीय योगदान रहा..