बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
जिला विदिशा लटेरी के ग्राम मुरवास में प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव एवं विभाग मंत्री मलखान सिंह पर हुए जानलेवा हमले एवं पथराव के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री प्रीति वर्धन के नेतृत्व में सारणी थाने में दोपहर 2 बजे ज्ञापन सौंपा गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री सुनील भारद्वाज एवं जिला सुरक्षा प्रमुख लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि जिला विदिशा के ग्राम मुरवास में वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत करने वाले वाल्मीकि बंधु संतराम की निर्मम हत्या वहां के कुछ दबंग वर्ग विशेष के लोगों ने की थी जिसके लिए वाल्मीकि बंधु संतराम को श्रद्धांजलि एवं उनके परिवार को सांत्वना देने विदिशा विभाग मंत्री मलखान सिंह के साथ मध्य भारत प्रांत के विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव गए हुए थे जिन पर लौटते समय सैकड़ों की संख्या में एकत्र मुरवास ग्राम के बहुसंख्यक मुस्लिम समाज द्वारा जानलेवा हमला एवं पथराव किया गया। इस घटना से यह सिद्ध होता है कि ग्राम में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदू समाज कितना सुरक्षित है। इस कारण विश्व हिंदू परिषद ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर के निम्न बिंदुओं की मांग की है।
इस ग्राम में बहुसंख्यक वर्ग विशेष रहता है तो यहां पर अवश्य ही बांग्लादेशी घुसपैठिए छिपे बैठे हैं इस कारण इनके डॉक्यूमेंट की जांच की जाए। वहां रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदू समाज की आत्मरक्षा सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराए जाएं। उस क्षेत्र में पुलिस विभाग की ओर से चौकी की व्यवस्था की जाए।यह घटना किसी योजनाबद्ध तरीके से की गई है जहां पहले से भीड़ एकत्रित की गई थी। इस षड्यंत्र रचने वाले और हमला करने वाले लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एनएसए के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। ज्ञापन सौंपते हुए मुख्य रूप से प्रखंड मंत्री विनोद गिरी, विजय पडलक, वतन मिश्रा, अजय सोनी, महेश ठाकुर, राजेश, शैलेंद्र सिंह, दीपक कोहले, कमलेश, दशरथ डांगे, प्रवीण सोनी, देवशंकर मगरदे उपस्थित रहे।