प्राथमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को आज लगेगी दूसरी खुराक
*प्राथमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को आज लगेगी दूसरी खुराक*


वागाराम बोस की रिपोर्ट

बाड़मेर, 15 मार्च । जिले में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत शिक्षकों को बुधवार को कोविड-19 के टीके की दूसरी खुराक लगेगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई ने बताया कि इन शिक्षकों को कोविड-19 की पहली डोज 17 फ़रवरी को लगी थी, इसलिये नियमानुसार 28 दिन होने पर इन्हें बुधवार को पहले वाली 65 साइटों पर दूसरी खुराक लगेगी । आज मंगलवार को जिले में कुल 144 साइटों पर कोविड-19 का टीकाकरण होगा । जिसमे सोमवार की 139 साईटो पर पुनः आज भी टीकाकरण होगा । साथ ही उपखण्ड बाड़मेर के अधीन उन्डखा में 1 साईट पर, उपखण्ड धोरीमना के अधीन लोहारवा के स्थान पर भालीखाल में 1 साईट पर, उपखण्ड गुडामालानी के अधीन गांधव खुर्द के स्थान पर मंगले की बेरी एवं रामजी का गोल, उपखण्ड सेडवा के अधीन बाधा में 1-1 साईट पर भी आज पहली डोज लगेगी । जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीत मोहिंदर सिंह ने बताया की सोमवार को चयनित 141 साईट पर कुल 15845 लोगों को कोविड-19 का मंगल टीका लगाया गया । जिसमे 60 साल से ऊपर के 13757 बुजुर्गों को, 45 से 60 साल तक के 635 बीमार लोगों व 127 हेल्थ केयर वर्कर व 121 फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम खुराक लगाईं गई । साथ ही 74 हेल्थ केयर वर्कर व 1131 फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 द्वितीय खुराक लगाईं गई । आज सर्वाधिक 396 टीके सवाऊ पदमसिंह में लगे ।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र