विधान सभा पिपरिया मे आयोजित लोकार्पण कार्यकर्म
  विधान सभा पिपरिया  मे आयोजित  लोकार्पण  कार्यकर्म मे सांसद  उदय प्रताप सिंह ने एवं विधायक नागवंशी ने विभिन्न प्रकार के प्रकार के विकास कार्यों का  लोकार्पण  किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष माधव दास अग्रवाल जी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं गणमान्य जन उपस्थित रहे लगातार सांसद द्वारा विकास कार्यों को जमीन पर उतारने की कोशिश की जा रही है जनता के बीच में आने वाले चुनाव में इनका योगदान बहुत अच्छा नजर आए
: राजेन्द्र  गोस्वामी की  रिपोर्ट