जिलाधिकारी मंझनपुर थाने का किया निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी श्री अमित कुमार सिंह ने बुधवार को मंझनपुर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने
अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर एवं जन शिकायत रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टर व दस्तावेजों को देखा।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण समय से हो इसमें किसी भी प्रकार की
लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने शिकायतकर्ताओं के बैठने एवं पीने के पानी सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थायें
सुनिश्चित बनाये रखने का भी निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने होली के त्यौहार एवं चुनाव के मद्देजनर व्यवधान
उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर थाना
प्रभारी श्री मनीष कुमार पाण्डेय सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।