पिपरी थानांतर्गत तिल्हापुर मोड़ मे स्थित एक निजी विद्यालय मे सोमवार रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
कौशाम्बी की खबरें

- पिपरी थानांतर्गत तिल्हापुर मोड़ मे स्थित एक निजी विद्यालय मे सोमवार रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। प्रिंसिपल आफिस के दरवाजे की कुंडी तोड़ अलमारी मे रखी हजारों की कॉपी किताब और फर्नीचर चोर उठा ले गए। सुबह घटना की जानकारी होने पर स्कूल के प्रबंधक ने थाना पहुंच घटना की तहरीर दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन मे जुट गयी है। 
    करारी थाना के म्योहर गांव निवासी आकाश केशरवानी पुत्र ओम प्रकाश तिलहापुर मोड़ के नेवादा रोड पर कक्षा आठ तक का विद्यालय चलाते हैं। प्रबंधक आकाश के अनुसार सोमवार रात उनके विद्यालय में चोरो ने प्रिंसिपल कार्यालय के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर अलमारी में रखी हजारों रुपये कीमत की कापी- किताब और वहां रखे टेबल कुर्सी उठा ले गए। सुबह स्कूल प्रबंधक को घटना की जानकारी होने पर उसके होश उड़ गए। प्रबंधक ने घटना की सूचना स्थानीय थाना मे जाकर दी। जानकारी के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई।
एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट