शिवराज सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकाल की उपलब्धियों पर
शिवराज सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर कार्यकाल की उपलब्धियों पर 
पवई विधायक द्वारा विशेष  आयोजन
विधायक प्रहलाद लोधीं ने किया पत्रकारों व वरिष्ठ नागरिको का सम्मान

 मध्यप्रदेष में चौथी  बार मुख्यमंत्री बने षिवराज सिंह चैहान के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर एवं एक वर्ष में किये गये विकास कार्यो , जनहितैषी निर्णयों को लेकर पवई विधाये प्रहलाद सिंह लोधीं के द्वारा विधानसभा मुख्यालय पवई में 22 मार्च 2021 को मां कलही प्रांगण में वरिष्ठ नागरिको एवं पत्रकारों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के षुभारंभ में पं0 दीनदयाल उपाध्याय एवं ष्यामाप्रसाद मुखर्जी के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर सभी अतिथियों का सम्मान किया गया। स्वागत भाषण में वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रसाद पटेल, पत्रकार संघ पवई अध्यक्ष अजित कुमार जैन , भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र पटेल, राकेष पाठक सहित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पत्रकारों ने प्रदेष सरकाार की उपलब्धियों एवं पवई विधायक द्वारा कराये गये। जन हितैषी कार्यो एवं विधायक की सहज एवं सरलतम उपलब्धता  के लिये विधायक की सराहना की इसके उपरांत पवई विधायक ने कहा कि भारत देष यषस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी प्रदेष के विकास पुरूष एवं एवं जनहित के लिये समर्पित विभिन्न योजनाओं को लागू करने वाले मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान के द्वारा 2003 से लगातार अभी तक पवई क्षेत्र में विकास योजनाओं सभी मुख्य सडको का बेहतरीन डामरीकरण तथा गांव गांव तक पक्की सडके बनवाने अधिकतर पेय जल योजनाये तथा खेतों के लिये सिचाई के साधन बडे बडे बांध तालाब सिंचाई योजनाये निर्मित कराकर खेतो में पानी पहुचाया। तथा गरीबो को पक्के घर प्रधानमंत्री आवास सहित कई जन हितैषी योननाओं की सौगात दी गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता रिखीराम सोनी, मंडल अध्यक्ष गुलाब सोनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण षुक्ला, विष्णु मिश्रा, विजय श्रीवास्तव, पूर्व महामंत्री जमुना खटीक, एड0 भरत कुमार पाण्डेय, अरूण नगायच मंडल महामंत्री, यूसुफ खान मकुन्दीलाल चैरसिया, श्रीमति देवी खटीक, सत्यपाल बागरी , रूद्रप्रताप बागरी, मलखान कोरी विनोद बढौलिया, जीत बढौलिया, सहित पवई नगर एवं सिमरिया मोहनद्रा एवं षाहनगर के पत्रकार तथा गणमान्य नागरिक , भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
पवई से पुष्पलता पटेरिया की रिपोर्ट