भारतीय किसान संघ ने अनुविभागीय अधिकारी सिवनी मालवा को दिया ज्ञापन
भारतीय किसान संघ ने अनुविभागीय अधिकारी सिवनी मालवा को दिया ज्ञापन
होशंगाबाद सिवनी मालवा अनुविभागीय अधिकारी सिवनी मालवा द्वारा कलेक्टर के नाम भारतीय किसान संघ ने ज्ञापन सौंपा जिसमें किसानों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने की मांग की गई है, किसानों की यह मांग है की 1.सोयाबीन फसल जड़ गलन प्रदेश सरकार द्वारा 35% राहत राशि प्रदान की गई जिसकी दूसरी किस्त जनवरी में देने का वादा किया था, लेकिन फरवरी माह बीतने के बाद भी किसानों को राहत राशि नहीं मिली शीघ्र ही राहत राशि प्रदान की जाए,2. रवि फसल गेहूं चना की बिक्री के लिए पंजीयन कार्य से लगभग 3000 किसान वंचित रह गए हैं,पंजीयन का कार्य पूर्णता बंद कर दिया गया है, जिसे शीघ्र से शीघ्र ही चालू किया जावे,3. ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के लिए तवा बांध से 20 मार्च से पानी छोड़ा जाए।4. जिन किसानों को खरीफ फसल 2019 फसल बीमा क्षतिपूर्ति का भुगतान सेवा सहकारी समितियों में किया गया है ऐसे किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के लिए रासायनिक खाद का वितरण शीघ्र कराना सुनिश्चित किया जावे। एवं बचा हुआ भुगतान नगद रूप में किया जाए जिससे किसान आगामी फसल की तैयारी कर सकें।5.पटवारियों की लापरवाही के कारण जिन किसानों ने चना की फसल लगाई है उसके स्थान पर गेहूं की गिरदावरी कर दी गई है जिससे किसान चना की बिक्री नहीं कर पाएगा मुनादी करवाकर किसानों को जानकारी दी जावे। सुधार करावा कराया जाए,6.बिजली विभाग द्वारा गेहूं की फसल कटाई से पूर्व झूलते हुए तारों को दुरुस्त कराया जाए ताकि आगजनी की घटनाओं को रोका जा सके,7. विक्रय पत्र  निष्पादन की प्रक्रिया पूर्णता ऑनलाइन है रजिस्ट्री के बाद नामांतरण की प्रक्रिया को भी उससे जोड़ा जावे जिससे क्रेता को परेशानी ना हो,8. चना उपार्जन की मात्रा 20 कुंटल प्रति हेक्टेयर की गई है इसे बढ़ाकर 28 कुंटल प्रति हेक्टेयर किया जावे,9.गेहूं एवं चने की खरीदी 20 मार्च से चालू की जावे,अगर समस्या का निराकरण नहीं होता है तो भारतीय किसान संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी जिसमें मुख्य रूप से जगदीश पाटील प्रांतीय सदस्य गुलाब सिंह लौवंशी संभागीय सदस्य देवेंद्र पटेल जिला कोषाध्यक्ष शंकर सिंह पटेल तहसील अध्यक्ष इंद्राज  राजपूत तहसील मंत्री  राकेश राठौर नगर अध्यक्ष अल्ताप  लौवंशी जिला सदस्य नितेश भारद्वाज प्रवक्ता मीडिया प्रभारी प्रमोद लौवंशी,जिला सदस्य रामविलास रघुवंशी राधा कृष्ण मालवीय ब्रिज किशोर पटेल जितेंद्र सिंह ठाकुर मनीष कुमार सिंघवाने रजत भारद्वाज सैकड़ों की तादाद में किसान उपस्थित रहे। मनमोहन यादव