रैसलपुर तरफ से आई आग ने विकराल रूप लेकर बड़ोदिया गांव से लगी फसल को जलाकर राख कर दिया है। हालात यह है कि अब गांव भी आग की लपटों से घिर चुका है, गांव के महिला पुरुष से लेकर बच्चे मोटर पानी और झाड़ू से आग बुझाने की हर सम्भव कोशिश कर रहे है।
स्थिति इतनी भयावह होने के बाद भी अभी तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नही मिल सकी है बढ़ती आग देखकर कुछ किसानों ने अपनी फसल तत्काल कटवाना शुरू कर दिया है।