आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग
वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर। मुलजिमानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को ज्ञापन सौंपा। प्रार्थी सावलाराम वादी निवासी कुकावा जालोर ने ज्ञापन में बताया कि मेरी पुत्री पूजा का विवाह आज से 6 वर्ष गिरधारीराम पुत्र किसनाराम वादी निवासी खारी धोरीमन्ना के साथ हिन्दु रिति रिवाज के अनुसार सम्पन्न हुआ था। इस दौरान मेने मेरी हैसियत अनुसार दहेज दिया था। शादी के कुछ समय बाद से गिरधारीराम अपने माता पिता के साथ मेरी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करता है। आज से 5 दिन पूर्व पति व सास ससुर ने मेरी पुत्री के साथ बेहरमी से मारपीट की तथा हत्या करने की नियत से सिर फोड़ दिया, जिससें मेरी पुत्री के सिर पर आठ टांके आये है। प्रार्थी ने गिरधारीराम, किसनाराम व झीणी देवी के खिलाफ मामला दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।