वागाराम बोस की रिपोर्ट
परेऊ/बाड़मेर 17 मार्च बाड़मेर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरा की ढाणी का अचानक निरीक्षण किया उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों एवम आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली स्कूल के विद्यार्थियों से रूबरू हुए वही विद्यालय में शिक्षण गतिविधियों , विधालय परिसर व विद्यालय में रंग रोगन सोन्द्रीयकर्ण कार्य का भी जायजा लिया एव आवश्यक निर्देश दिये वही विद्यालय में पानी व चारदीवारी मरमत कार्य व खाली पद तुरंत भरने का भरोसा दिलाया।