खाद्य उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए चलाया जाएगा सर्वे : विनोद दुबे

 खाद्य उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए चलाया जाएगा सर्वे : विनोद दुबे


बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। खाद्य नागरिक पूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिलाधिकारी अनिल कुमार के निर्देशन में सभी राशन कार्ड लाभार्थियों को सही वह पूरे सदस्यों को राशन देने तथा गलत व आयोग्य पात्रों की एंट्री को भविष्य में रोकने तथा गलत यूनिट को रद्द करने के लिए विभाग द्वारा ई दिशा पोर्टल पर सेंटर वाइज सूची बनाई जा रही है। यह जानकारी देते हुए बराड़ा के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता निरीक्षक विनोद कुमार दुबे ने बताया की खंड बराड़ा के सभी गांवों व कस्बों में राशन कार्ड लाभार्थियों को सरकार व विभाग की ओर से दी जा रही सभी सुविधाओं उपलब्ध कराने हेतु विभाग की ओर से प्रदान की जा रही है, जिसके लिए एक सर्वे करवाया जा रहा है जिसके तहत सभी लाभार्थियों से उनके राशन कार्डों तथा परिवार पहचान पत्र  की सूची में दर्ज सभी सदस्यों के नाम राशन कार्ड तथा फैमिली आईडी  में मिलान हेतु यह सर्वे कराया जा रहा है जिसमें विभाग के निरीक्षक व डिपो होल्डर को साथ  लेकर डोर टू डोर ग्रामीणों की फैमिली आईडी वह फैमिली आईडी में सम्मिलित सभी सदस्यों के आधार कार्ड व राशन कार्ड का मिलान कर उनके सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी ली जाएगी और सभी एरिया के गांव की यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी तो, अधिक सही ढंग से सूची में इनका विवरण दर्ज किया जा सके। खाद्य आपूर्ति विभाग निरिक्षक विनोद दुबे ने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की सुविधाओं का लाभ उठाएं।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र