एडवोकेट अनुराधा भार्गव को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बाल नारी जागृति युवा मंडल ने नारी रत्न व पगड़ी पहनाकर एडवोकेट अनुराधा भार्गव को किया सम्मानित
दिल्ली स्थित जनकपुरी एमपी दिल्ली हाट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बाल नारी जागृति युवा मंडल की तरफ से एक समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रिंट मीडिया व अन्य इलेक्ट्रॉनिक चैनल ने भागीदारी दिखाई जिसमें महिलाओं को सम्मान दिया गया इसी अवसर पर करनाल की रहने वाली एक दबंग एडवोकेट अनुराधा भार्गव को सम्मान सहित पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया वहां पर मुख्य अतिथि ने जमकर एडवोकेट अनुराधा भार्गव की सराहना की और कहा कि घर परिवार के साथ साथ देश की जिम्मेदारी संभालने का कार्य एडवोकेट अनुराधा भार्गव कर रही है और बताया कि यदि अनुराधा भार्गव जैसी बेटियां इस देश के अंदर हैं तो देश का भविष्य अग्रसर रहेगा इस अवसर पर अनुराधा भार्गव ने कहा कि हमारे देश का सौभाग्य है कि हर क्षेत्र में बेटियां कुछ बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं उन्होंने बताया कि आज उनको गर्व है कि वह भारत देश की बेटी हैं देश भर से आए पत्रकारों ने भी एडवोकेट अनुराधा भार्गव को बधाई दी और भविष्य में उनकी मुहिम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही