*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामानुजगंज इकाई ने नारायणपुर हमले में शहीद हुवे जवानों को दी श्रद्धांजलि......*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामानुजगंज इकाई ने नारायणपुर हमले में शहीद हुवे जवानों को दी श्रद्धांजलि कार्यकर्ताओ ने संबोधित करते हुवे कहा कि सेना की वजह से ही हम अपने - आप को सुरक्षित महसूस कर पाते है जब हम अपने घरों में त्योहारों के समय खुशियां मनाते है तब ये जवान हमारी सुरक्षा में पूरे देश मे तैनात रहते है हर देशवासियो को भी तैयार रहना चाहिए कि जब भी हमारी जरूरत सेनाओ को पड़े हम उनके साथ जरूर खड़े रहेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर मंत्री आकाश तिवारी ,सह मंत्री उमेश कुशवाहा महाविद्यालय प्रमुख रोहित यादव , सोशल मीडिया प्रमुख निखिल सोनी,अभिषेक गुप्ता,छोटू कुमार, हर्ष गुप्ता अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे
*सौरव कुमार चौबे कि रिपोर्ट*