धोखाधड़ी के इरादे से भेजे गए ऐसे किसी भी सन्देश से सावधान रहें
धोखाधड़ी के इरादे से भेजे गए ऐसे किसी भी सन्देश से सावधान रहें जिसमें आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी / केवाईसी (KYC) डिटेल्स को अपडेट करने को कहा या मुफ़्त मोबाइल डेटा देने का वादा किया गया हो । अज्ञात / संदिग्ध नंबरों से कॉल करने वालों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी न दें । सुरक्षित रहें । टीम न्यूज एसीपी इंडिया की ओर से जनहित में जारी