बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
स्थानीय गायत्री प्रज्ञापीठ कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न वार्डों में निरन्तर सम्पर्क कर घरों में दीपयज्ञ सम्पन्न कराए जा रहे हैं। इस अभियान के बारे में चर्चा में युवा एवं सक्रिय कार्यकर्ता कान्ति गुलवासे ने बताया कि दीपयज्ञ कार्यक्रम के माध्यम से जन्मदिन, विवाह दिन मनाने के साथ-साथ आयोजनकर्ता को एक बुराई छोड़ने तथा एक अच्छा संकल्प लेकर जीवन को श्रेष्ठ मार्ग पर ले जाने की प्रेरणा मिलती है। संसार में जितने भी महापुरुष हुए हैं वे सभी शुभ संकल्पों के माध्यम से ही जीवन को महान बना पाए हैं। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यों जैसे पौधारोपण करने, नशे से दूर रहने, प्रातः सायं ध्यान योग प्राणायाम करके शरीर एवं मन को स्वस्थ तथा मजबूत रखने के लिए भी समझाइस दी जाती है। इस तरह यज्ञीय माध्यम से व्यक्तिगत, पारिवारिक एवं सामाजिक सभी स्तरों पर लाभ पहुंचाने का महत्त्वपूर्ण कार्य गायत्री परिवार के माध्यम से किया जा रहा है। इस कार्य में मण्डल के सक्रिय एवं ऊर्जावान कार्यकर्ता फगनू गुलवासे, देवकी गुलवासे, वन्दना साहू, श्यामा पटेले आदि के साथ ट्रस्ट मण्डल सदस्य तथा अन्य परिजन भी सहयोग दे रहे हैं।