रिपोर्ट केशर सिंह नेगी।
डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के लेखन पर आधारित गढ़वाली फिल्म यू कनु रिश्ता की मुहर्त शूटिंग थराली विकासखंड के तुङ्गेश्वर स्थित मां काली मंदिर में संपन्न हुई है। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं फिल्म से संबंधित कलाकार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
रविवार को तुङ्गेश्वर स्थित काली मंदिर में गढ़वाली फिल्म यू कनू रिश्ता की मूहर्ट शूटिंग होनी थी। फिल्म के प्रोड्यूसर बेचन कंडियाल के अनुसार यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है ,जो डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के लेखन पर आधारित है। इसमे आज के समय के बेटी बचाओ बेटी पढ़ोओ को प्रमुखता से दिखाया गया है। फिल्म गांव में अवसाद ग्रस्त एक बालिका की कहानी पर आधारित है, जिसमें गांव की ही एक शिक्षिका इस बेटी को पढ़ाने को तैयार करती है और अन्य लोगो को इस कार्य मे सहयोग करने को भी तैयार करती है। फिल्म मे कलाकार की भूमिका अंकिता परिहार, कंचन नैथानी, प्रदीप रावत ,राजेश नौगाई ,धर्मेंद्र चौहान, कुसुम, संयोगिता ध्यानी आदि द्वारा निभाई जा रही है। इस फिल्म में बाल कलाकार के रूप में कमल किमोठी, अंशुल नेगी, देवांश एवं प्रिया ने निभाई है । फिल्म के डायरेक्टर गणेश बिरान एवं बीएस नेगी है। फिल्म में संगीत वीरेंद्र सिंह राही का है। स्वर सत्य अधिकारी ,अनुराधा निराला ,अंकिता नेगी एवं किशन महिपाल द्वारा दिया गया है। इस दौरान थराली की प्रमुख कविता नेगी, प्रधान मुकेश गुसाई, गबरु भाई, रणजीत सिंह नेगी आदि लोग उपस्थित थे।