फ़िरोज़ाबाद :
मामला नगला दुली का है जहाँ एक टेम्पू चालक अपने परिबार के साथ आगरा जा रहा था ऑटो चालक सुमित कुमार ने बताया कि में अपने गांव नगला दुली से आगरा के लिए जा रहा था अचानक सामने रास्ते में कुत्ता आगया और मेरी गाड़ी का हैंडल मुड़ गया और मुझ से ऑटो कंट्रोल नही हुआ और मेरा ऑटो पलट गया
उसमे मेरी मम्मी और बीवी को ज्यादा चोट वा बच्चे घायल हुए हैं
सभी को अस्पताल पहुंचाया है सभी का इलाज चल रहा है
शिकोहाबाद से आफताब खान की रिपोर्ट