हंडिया पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आज उप निरीक्षक को पदोन्नत कर निरीक्षक बनाएं जाने की सूची जारी की गई है इसमें हंडिया थाने में पदस्थ रहे छह थाना प्रभारी एसआई के पद से पदोन्नत होकर टीआई बने हैं जिनमें माया सिंह एसआई से पदोन्नत होकर टी आई रायसेन जिला यथावत रोहित कच्छावा बेतूल से पदोन्नत होकर धार सुशील पटेल मंडला जिला यथावत गंजी बत्ती पुशाम बेतूल से पदोन्नत होकर हरदा लोकेश भदोरिया धार जिला यथावत सुरेंद्र सिंह बघेल हरदा से रीवा जिला पदस्थ करने के निर्देश जारी किए गए हैं सभी पदोन्नत पुलिस अधिकारियों को वरिष्ठ भाजपा नेता अवंतिका प्रसाद तिवारी पूर्व सरपंच लाल खा जनपद सदस्य अरुण तिबारी शरण तिवारी पत्रकार गण ने बधाई प्रेषित की
हंडिया थाने में पदस्थ रहे छह एस आई बने टी आई
• Aankhen crime par