-कौशाम्बी जनपद के पिंडरा गाँव मे आल पूवर डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसाइटी के तत्वधान में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 471 मरीजों के आंख का परीक्षण किया गया जिसमें 27 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित मिले। जिनको जानकी कुंड ऑपरेशन के लिए भेजा गया।
आपको बता दें कि पिंडरा गांव में ऑल पूवर डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान में आदिल सिद्दीकी इरफान हैदर और मंगल लाल कुशवाहा के नेतृत्व में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा की जिला अध्यक्ष अनीता त्रिपाठी रही। अनीता त्रिपाठी ने लोगों को संबोधित करते हुए आंखों के महत्व और उसकी हिफाजत के उपाय बताए। साथ ही एनजीओ के पदाधिकारी इरफान हैदर ने बताया कि हमारी एनजीओ गरीब, अशिक्षित, बीमार, दबे -कुचले आदि लोगों की हमेशा से मदद करती आई है। और इसी तरह हमेशा मदद करती रहेगी। इस मौके पर कमल कुशवाहा, प्रतीक जायसवाल, अनुज अग्रहरी, भैया लाल सरोज, ताजुद्दीन, दिलीप कुमार, अंगद कुशवाहा, खुदा लाल, पप्पू आदि लोग उपस्थित रहे।
।
एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट