थाना सराय अकिल-पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में
कौशाम्बी की खबरे
 थाना सराय अकिल-पुलिस अधीक्षक  के कुशल निर्देशन में थाना सराय अकिल पुलिस उप निरीक्षक  नित्यानन्द सिंह यादव मह हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 519/12 धारा 376(2)i/452 भा0द0वि व ¾ पाक्सो एक्ट में वारण्टी अभियुक्त गुड्डू पुत्र रूक्खन सरोज निवासी तिल्हापुर थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।एसीपी न्यूज चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट