फिरोजाबाद के कस्बा एका में आज दिनाँक 21 मार्च 2021 को अधिशाषी अभियंता जसराना के नेतृत्व में विजिलेंस टीम के साथ
एका बिजली घर से जुड़े गॉंव तेजपुर , गढ़ी , सोनई , सुजायतपुर , नगला स्वामी नगला भारा , सकीपुर , वाहनपुर में 1 लाख से अधिक के ट्यूबवेल उपभोक्ताओं के कुल 63 लाख के बकाये पर 45 उपभोक्ताओं एवं 18 लाख के कुल बकाये पर 14 घरेलू उपभोक्ताओं का संयोजन विछेदन किया गया।
जे ई अविनाश कुमार ने जानकारी दी कि एकमुश्त समाधान योजना में 31 मार्च से पहले अपना रेजिस्ट्रेशन करा कर 100 % सरचार्ज माफी का लाभ लें और संयोजन विच्छेदन जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचें। रिपोर्ट कैलाश राजपूत