सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा और ढोंग नजर आ रहा है
• Aankhen crime par
सफाई के नाम पर सिर्फ दिखावा और ढोंग नजर आ रहा है सारणी नगर पालिका क्षेत्र में लगातार सफाई के नाम पर धांधली दिखाई दे रही है वार्ड क्रमांक 24 21 25 29 23 लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा वार्ड में गंदगी का और कूड़े और कचरो से भरा नाली और नालो का गंदा पानी का भंडारण देखने के लिए मिल सकता है हमेशा नगरपालिका के अधिकारियों का हमेशा यही कहना रहा है कि हमारा नगर बैतूल जिले में साफ सुथरा है लेकिन इन सभी वार्डों में और एक दर्जन से भी अधिक वार्डों में स्वच्छता सर्वेक्षण का सही मापदंड के अनुसार अगर जांच की गई तो जिले में सबसे गंदगी और बदबूदार क्षेत्र शायद सारणी नगरपालिका ही क्षेत्र होगा आप इन तस्वीरों में गंदगी का भरपूर अंदाजा लगाया जा सकेगा कि यहां इस क्षेत्र में सफाई के नाम पर सिर्फ केवल मुंह से निकले वाक्य ही कहते हैं काम कुछ भी नहीं होता है जिस से आने वाली दिक्कतों का सामना गरीब आम जनता भोगना पढता हा जो लोग छोटी नदी और नाले और नालियों के आसपास बगल में रहते हैं उन्हें बदबू का और गंदगी से होने वाली बीमारियों का लगातार सामना करना पड़ता है आजकल मच्छरों का भी प्रभाव काफी हद तक बड़ा हुआ है फिर भी नगरपालिका इसका जायजा लिए बिना अंधकार में सो रही है इन्हें याद करवाने के लिए कुछ लोगों ने मिलकर हमें ज्ञात करवाते हुए दिखाया और बताया हम भी यही चाहते हैं कि हमारे साथ और सभी जनता का ध्यान रखकर साफ सफाई लगातार हर वार्ड में होती रहे लेकिन बेसुद अधिकारीयो निंद खुलने का नाम नही लेती आपको इस फोटो मे देखने को मिल जाऐगा न्यूज़ एसीपी रिपोर्टर मनोज पवार