श्रेष्ठ विधायक चुने जाने पर विधायक वरूण चौधरी का हुआ स्वागत

 श्रेष्ठ विधायक चुने जाने पर विधायक वरूण चौधरी का हुआ स्वागत


बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)।

हल्का मुलाना के विधायक वरुण चौधरी को हरियाणा विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने जाने पर आज बराड़ा में समर्थकों द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी रोहताश राणा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विधायक वरुण चौधरी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर आयोजक रोहताश राणा ने कहा कि भाई वरुण चौधरी को सर्वश्रेष्ठ विधायक का खिताब दिया जाना हलका मुलाना की जनता के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह सब विधायक की कार्यकुशलता और अपने हलके की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के कारण ही संभव हो पाया है कि सत्ता पक्ष ने एक विपक्ष के नेता को श्रेष्ठ विधायक अवार्ड दिया है। आयोजक ने कहा प्रदेश में भाजपा की सरकार है ऐसे में विपक्ष से कांग्रेसी नेता को इस पद के लिए चुना जाना पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है उन्होंने कहा कि वरुण चौधरी जमीन से जुड़े हुए नेता है और सदा ही जनता की आवाज को लोगों के बीच उठाते रहे हैं इसीलिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके इस सम्मान मिलने से जहां एक और क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है तो वहीं लोगों को उम्मीद है कि अब उनके क्षेत्र की आवाज और अधिक मजबूती के साथ विधानसभा में उठाई जा सकेगी। विधायक वरुण चौधरी ने रोहताश राणा के सम्मान समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि वह क्षेत्र वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे‌। उन्होंने कहा कि मुलाना विधानसभा क्षेत्र लंबे समय से विकास की दृष्टि से पिछड़ा रहा लेकिन विधायक वरुण चौधरी ने लोगों की समस्याओं को विधानसभा में उठाते हुए अनेक मुद्दे विधानसभा में रखे, जिससे ना केवल मुलाना क्षेत्र के लोगों का बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों विकास की बात कही है। इस अवसर पर कृष्ण पुंडीर, अशोक कुमार, जंगबीरर थंबड़, रोहताश राणा, प्रताप राणा , जसवंत सिंह, पंकज राणा, पंकज चौहान, नवदीप शर्मा,  नरेंद्र पिंटू आदि उपस्थित रहे।

Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र