राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संगठन ने किया कार्यकारिणी का विस्तार, कई पदों पर दी नियुक्तियां ।

 राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संगठन ने किया कार्यकारिणी का विस्तार, कई पदों पर दी नियुक्तियां ।



वागाराम बोस की रिपोर्ट


बाड़मेर, 23 मार्च। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संगठन ने आज संगठन का विस्तार करते हुए कई अहम पदों पर न्युक्तियों की घोषणा की है । हाल ही में संगठन का पहला अधिवेशन बाड़मेर की पावन धरा पर संपन्न हुआ था जिसमें राजस्थान एवं अन्य राज्यों से आरटीआई कार्यकर्ताओं , समाजसेवियों एवं मीडियाकर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी जिसके बाद संगठन को असीम ऊंचाई मिली । इसी जोश को बरकरार रखने एवं राष्ट्रीय स्तर पर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने हेतु करबद्ध संगठन ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अहम पदों पर नियुक्ति पत्र जारी किए हैं। 

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान से बाहर भी पद सृजन कर चंडीगढ़ के सुरेन्द्र एम.भानोट को राष्ट्रीय अध्यक्ष (मानवाधिकार प्रकोष्ठ) के साथ-साथ संगठन के विधिक सलाहकार की जिम्मेदारी दी है एवं गुरुग्राम हरियाणा के राव धनवीरसिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा के पद पर नियुक्ति दी वहीं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संगठन के प्रति निष्ठा , कर्मठता, लगन एवं राष्ट्र तथा संगठन के प्रति सामाजिक कार्यों के तहत राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ.सोहन चौधरी की अनुशंसा पर मुकेश शर्मा बाङमेर , देवेन्द्र सक्सेना अजेमर , पदम सिंह केसरिया पाली,  अश्विनी कुमार सीकर , महेंद्र गर्ग सिरोही , मुरलीधर बोचीवाल चूरू, श्याम सुन्दर फिडोंदा नागौर, लालचंद मेघवाल श्री गंगानगर को जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्तियां दी गई ।

संगठन ने आइटी सेल का गठन करते हुए जयपुर के अजय कुमार को अाईटी सेल प्रदेश संयोजक, पत्रकार नरेश कुमार सोनी को आईटी सेल जोधपुर संभाग संयोजक, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित को जोधपुर जिला आइटी सेल संयोजक, मूलाराम देवासी को बाड़मेर जिला आईटी सेल संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई । 

 इसी प्रकार संगठन ने ब्लॉक स्तर पर भी जिम्मेदारियां तय की है और नियुक्ति पत्र जारी किए । जुंझार दान झीबा को शिव बाड़मेर ब्लॉक , नेपाल सिंह कारटीया सेड़वा बाड़मेर ब्लॉक , मोतीराम चौधरी बायतु बाड़मेर ब्लॉक , गबर सिंह देवल जसवंत पूरा जालोर ब्लॉक , राजेश कुमार भोजक लांडनू शहर ब्लॉक , आंनद प्रकाश बांगड़ - लांडनू ग्रामीण ब्लॉक, सच्चु ख़ान गडरा रोड़ बाड़मेर ब्लॉक , खींवराज सिंह भाटी को संगठन मंत्री जोधपुर संभाग को ग्रामीण स्तर पर संगठन को मजबूत कर भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए अहम जिम्मेदारी सौंपी हैं।

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान सिंह लाबराऊ ने बताया कि बाड़मेर में सम्पन्न हुए प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन से तय हो गया था कि संगठन का अभी तक का सफर भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में सार्थक रहा है संगठन के कार्यों का नया आयाम स्थापित करने हेतु आज राष्ट्रीय एवं राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अहम पदों को सुशोभित किया गया है उपरोक्त सभी जिम्मेदार पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियों का सदुपयोग कर समाज को नई राह दिखाएंगे एवं सरकारी तन्त्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त कर  लच्चर व्यवस्था को पटरी पर लाने का कार्य करेंगे ।