जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के दृष्टिगत जनस्वास्थ्य एवं लोक हित में कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है। आमजन की सुविधा हेतु पत्र प्रेषित करने के लिए कलेक्टोरेट कार्यालय सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के मुख्य द्वार के समीप एक बॉक्स रखा जाएगा, जिसमें आवेदक आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे। प्राप्त आवेदन पत्रों पर परीक्षण उपरांत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
जनसुनवाई स्थगित