राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए कलेक्टर सिंह
राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए कलेक्टर  सिंह
होशंगाबाद हितग्राहियों को  उचित मूल्य दुकानों से राशन का सुचारू रूप से वितरण किया जाए, राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें, सीएम हेल्पलाइन एवं जनसुनवाई की शिकायतों का  तत्परता से निराकरण किया जाए, यह निर्देश कलेक्टर श्री धनंजय सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में सभी एसडीएम एवं संबंधित जिला अधिकारियों को दिए बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम अपर कलेक्टर श्री जी. पी.माली सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे,मैदानी अमला पूरी सक्रियता से काम करें कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई की ओर अधिक जन उपयोगी एवं प्रभावी बनाएं शिकायतों के निराकरण के लिए सभी जिला अधिकारी से लेकर विभागीय मैदानी अमला पूरी सक्रियता से काम करें जनसुनवाई में लोगों की शिकायतों का मौके पर एवं संतुष्टि पूर्ण निराकरण हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।